Indian Army TES 55 Recruitment 2025.
हर एक युवा का सपना होता है अपने देश की आर्मी के लिए सेवा देना और हम भारतीय युवाओं को इंडियन आर्मी में भर्ती होने का एक खास जुनून होता है. यह सुनहरा अवसर फिर से अभ्यार्थियों के पास आया है कि वो भारतीय आर्मी में शामिल हो सकते हैं. क्योंकि इंडियन आर्मी के तरफ से Indian Army TES 55 Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, और इसका ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर से शुरु हो रहा है.
इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मैं आपके समक्ष इस भर्ती से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने वाला हूं जैसे कि भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन लिंक, उम्र सीमा, फार्म फिस, इत्यादि. इसलिए आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहे.
तो चलिए शुरु करते है इस महत्वपूर्ण पोस्ट को.
Indian Army TES 55 Recruitment 2025.
इंडियन आर्मी द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन कुल 90 सीटों के लिए है, जिसमें इच्छुक उम्मीदवार जो इसकी शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए आपको कोई भी लिखित परीक्षा नहीं देनी है जो कि अन्य परीक्षाओं की तरह नहीं है.
इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस वैकेंसी के लिए जारी नोटिफिकेशन को एक बार ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ लें ताकि इससे जुड़ी अतिरिक्त जानकारी आपको मिल सके.
Indian Army TES 55 Recruitment 2025 IMP DATES.
यदि हम बात करें इंडियन आर्मी द्वारा जारी इस वैकेंसी से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि के बारे में तो वो कुछ इस प्रकार से है.
1️⃣. ऑनलाइन आवेदन शुरु होने की तिथि :- 14 अक्टूबर 2025.
2️⃣. आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 13 नवंबर 2025.
3️⃣. फार्म फिस भुगतान करने की अंतिम तिथि :- 13 नवंबर 2025.
4️⃣. SSB इंटरव्यू की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा.
अभ्यार्थी ऊपर बताए गए सभी तिथियों को ध्यान रखें और अंतिम आवेदन की तिथि से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें.
Indian Army TES 55 Recruitment 2025 Exam Fees.
चूंकि इस भर्ती के लिए आपको कोई भी लिखित या फिर कंप्यूटर आधारित परीक्षा नहीं देना है, इसलिए अभ्यार्थियों को इस भर्ती के लिए कोई भी फार्म शुल्क नहीं देना है.
1️⃣. सभी कैटेगरी के उम्मीदवार :- ₹0
Indian Army TES 55 Bharti 2025 Age Limit.
जो भी अभ्यार्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 1 जुलाई 2026 तक निम्नलिखित उम्र सीमा सुनिश्चित करना होगा तभी वे इसके लिए आवेदन कर पाऐंगे.
1️⃣. न्यूनतम आयु :- 16.5 वर्ष.
2️⃣. अधिकतम आयु :- 19.5 वर्ष.
ध्यान रहे कि Indian Army Regulation के नियमानुसार अभ्यार्थियों के उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है.
Indian Army TES 55 Bharti 2025 Eligibility.
इंडियन आर्मी द्वारा जारी यह भर्ती Army 10+2 TES 55 की है जिसके लिए कुल 90 सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जो भी अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें निम्न शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना होगा.
1️⃣. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को JEE MAINS 2025 परीक्षा में जरुर शामिल होना चाहिए. और साथ ही
2️⃣. अभ्यार्थी के 12वीं (इंटरमिडिएट) में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ कम से कम 60% अंक होने चाहिए.
ऊपर बताए गए दोनों योग्यता इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अति आवश्यक है.
Indian Army TES 55 Recruitment 2025 Mode of Selection.
इस भर्ती में सेवा के लिए अभ्यार्थियों का अंतिम रुप से चयन निम्न चयन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा.
1️⃣. इस भर्ती में कोई भी परीक्षा नहीं है, इसकी वजह से उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर पहले shortlist किया जाएगा.
2️⃣. उन अभ्यार्थियों को फिर SSB interview के लिए बुलाया जाएगा.
3️⃣. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन.
4️⃣. मेडिकल परीक्षा.
5️⃣. फाइनल मेरिट लिस्ट.
Indian Army TES 55 Recruitment 2025 How to Apply.
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों को निम्न स्टेप्स को फाॅलो करना होगा.
1️⃣. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन आर्मी के आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा.
2️⃣ रजिस्टर करने के बाद आपको इस पोर्टल पर log in करना होगा, उसके बाद आप उस वैकेंसी का चुनाव करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
3️⃣. अपनी सारी जानकारी को भरकर फार्म को पूरा कर लें और एक बार ध्यानपूर्वक जांच करने के बाद आप इसे फाइनल सबमिट कर सकते हैं.
4️⃣. अंत में आप उस एप्लीकेशन ड्राफ्ट को अपने मोबाइल में डाउनलोड जरुर कर लें.
Indian Army TES 55 Bharti 2025 FAQs.
1️⃣. इंडियन आर्मी TES 55 भर्ती 2025 का ऑनलाइन आवेदन कब से शुरु हो रहा है?
Ans :- इंडियन आर्मी TES 55 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर 2025 से शुरु हो रहा है.
2️⃣. इंडियन आर्मी TES 55 भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans :- इंडियन आर्मी TES 55 भर्ती 2025 में अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 होने वाली है.
3️⃣. इस इंडियन आर्मी भर्ती के लिए उम्र सीमा क्या है?
Ans:- इंडियन आर्मी TES 55 भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष और अधिकतम आयु 19.5 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 1 जुलाई 2026 से की जाएगी.
4️⃣. इंडियन आर्मी TES भर्ती के लिए फार्म फिस क्या निर्धारित की गई है?
Ans :- इंडियन आर्मी TES 55 भर्ती 2025 के लिए सभी अभ्यार्थियों को कोई भी फार्म फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
5️⃣. इस आर्मी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या होने वाली है?
Ans:- इस भर्ती में अभ्यार्थियों को किसी भी लिखित परीक्षा में शामिल नहीं होना है और शुरुआती प्रक्रिया में अभ्यार्थियों का चयन उनके मेरिट के अनुसार किया जाएगा.
6️⃣. इंडियन आर्मी TES 55 भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या रखी गई है?
Ans:- इंडियन आर्मी TES 55 भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को 2025 के जेईई मेन्स परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है और साथ ही 12वीं में PCM के साथ 60% अंक अनिवार्य है.
7️⃣. हम इस इंडियन आर्मी TES भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
Ans:- इस इंडियन आर्मी भर्ती के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर के आप ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते हैं.
अंतिम शब्द :-
इस पोस्ट के माध्यम से हमने इंडियन आर्मी TES 55 भर्ती के बारे में विस्तार में चर्चा किया, कि कैसे आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हमने भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि, उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता जैसी जानकारी साझा की. इसके अलावा अगर कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
अगर आप आगे भी ऐसे ही जानकारी भरे ब्लॉग पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग/वेबसाइट के साथ जुड़े रहें. जय हिन्द. ......🇮🇳🇮🇳🇮🇳.
Tags
Job
