BIHAR BSSC 4TH GRADUATE LEVEL RECRUITMENT 2025 | APPLICATION FEE, AGE LIMIT, ELIGIBILITY, IMP DATES.

 BIHAR BSSC 4TH GRADUATE LEVEL RECRUITMENT 2025.


स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा चौंथी स्नातक स्तरीय भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को विभिन्न पद पर भर्ती किया जाएगा. यह भर्ती स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिससे कि उन्हें बिहार में सरकारी नौकरी करने का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मैं आपको इस Bihar CGL Bharti 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी आपको देने वाला हूं. आपको बताउंगा की आप इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं, भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां क्या है, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिलने वाली है. 

तो चलिए शुरु करते हैं, इस धमाकेदार पोस्ट को...
यह भी पढ़ें :- 






BIHAR BSSC 4TH GRADUATE LEVEL RECRUITMENT 2025.


बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इस स्नातक भर्ती के माध्यम से सहायक शाखा अधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्लानिंग एसिस्टेंट, आडिटर जैसी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, और इसकी ओनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से चालू है. इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है और नवंबर तक इसमें आवेदन किया जा सकता है.

चयन आयोग ने कुल 1541 पदों का विज्ञापन जारी किया है, जिसमें विभिन्न पदों के लिए सीटों के आवंटन के बारे में हम आगे बात करेंगे.

इस भर्ती में आवेदन करने से पहले सभी अभ्यार्थी चयन बोर्ड द्वारा जारी इस भर्ती के नोटिफिकेशन को एक बार जरुर पढ़ लें. 

BIHAR BSSC 4TH GRADUATE LEVEL RECRUITMENT 2025 IMP DATES.

यदि हम बात करें बिहार स्नातक स्तरीय भर्ती 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में, तो वो कुछ इस प्रकार से है.

1️⃣. ओनलाइन आवेदन शुरु होने की तिथि :- 25 अगस्त 2025. 
2️⃣. ओनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 21 नवंबर 2025 (बढ़ाया गया).
3️⃣. फार्म शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि :- 21 नवंबर 2025. 
4️⃣. फार्म फाइनल सबमिट करने की अंतिम तिथि :- 24 नवंबर 2025. 
5️⃣. परीक्षा की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा. 
6️⃣. एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा. 
7️⃣. रिजल्ट जारी होने की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा. 

BIHAR BSSC 4TH GRADUATE LEVEL RECRUITMENT 2025 FORM FEE.

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यार्थियों को अपने कैटेगरी अनुसार कुछ इस प्रकार से फार्म शुल्क का भुगतान करना होगा.

1️⃣. सभी उम्मीदवार :- ₹100

उम्मीदवार अपने फार्म फिस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS या फिर मोबाइल वालेट में से किसी भी माध्यम से कर सकते है.

BIHAR BSSC 4TH GRADUATE LEVEL RECRUITMENT 2025 AGE LIMIT.

अभ्यार्थी इस भर्ती में आवेदन करने से पहले अपनी उम्र सीमा नीचे बताए गए उम्र सीमा से जांच कर लें.

ये सभी उम्र सीमा 01 अगस्त 2025 के अनुसार सुनिश्चित की गई है.

1️⃣. न्यूनतम आयु :- 21 वर्ष. 
2️⃣. अधिकतम आयु :- 37 वर्ष (GENERAL पुरुष उम्मीदवार) 
3️⃣. अधिकतम आयु :- 40 वर्ष (GENERAL महिला उम्मीदवार) 
4️⃣. अधिकतम आयु :- 40 वर्ष (BC/EBC पुरुष और महिला उम्मीदवार दोनों)
5️⃣. अधिकतम आयु :- 42 वर्ष (SC/ST पुरुष और महिला उम्मीदवार दोनों)

ध्यान दे कि BSSC इस चौथें स्नातक स्तरीय भर्ती 2025 भर्ती के लिए अपने नियमानुसार उम्मीदवारों के उम्र सीमा में छूट का प्रावधान रखी है.

BIHAR BSSC 4TH GRADUATE LEVEL RECRUITMENT 2025 TOTAL VACANCY. 

जैसा कि हमने ऊपर भी चर्चा किया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 1541 सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके आवंटन कुछ इस प्रकार से किए गए हैं.

1️⃣. एसिस्टेंट ब्रांच अधिकारी :- 1064.
2️⃣. प्लानिंग एसिस्टेंट :- 88.
3️⃣. जूनियर स्टैटिसटिकल एसिस्टेंट :- 05.
4️⃣. डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी :- 01.
5️⃣. आडिटर (Directorate of Accounts, Finance Department) :- 125.
6️⃣. आडिटर (Cooperative societies, Cooperation Department) :- 198.

BIHAR BSSC 4TH GRADUATE LEVEL RECRUITMENT 2025 ELIGIBILITY. 

उम्मीदवार जो इस बिहार स्नातक स्तरीय भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें विभिन्न पदों के लिए विभिन्न शैक्षणिक योग्यता को सुनिश्चित करना होगा, जो कुछ इस प्रकार से है.

1️⃣. एसिस्टेंट ब्रांच अधिकारी :- भारत में मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

2️⃣. प्लानिंग एसिस्टेंट :- भारत में मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

3️⃣. जूनियर स्टैटिसटिकल एसिस्टेंट :- यदि उम्मीदवार गणित, अर्थशास्त्र, काॅमर्स और सांख्यिकी से स्नातक पास है तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

4️⃣. डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी :- यदि उम्मीदवार भारत में मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से PGDCA या BCA/B.Sc(IT) से स्नातक पास हो, OR
B.E (Computer Science Engineering), & B.Tech(IT) पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

5️⃣. आडिटर (Directorate of Accounts, Finance Department) :- यदि उम्मीदवार अर्थशास्त्र, काॅमर्स और सांख्यिकी से स्नातक पास है तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

6️⃣. आडिटर (Cooperative Societies, Cooperation Department) :- यदि उम्मीदवार गणित, काॅमर्स से स्नातक पास है तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवार जिस भी पद के लिए आवेदन कर रहे हो उससे पहले उसकी शैक्षणिक योग्यता की जांच एक बार अवश्य कर लें.

BIHAR BSSC 4TH GRADUATE LEVEL BHARTI 2025 MODE OF SELECTION. 

सभी इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तरीय भर्ती 2025 के लिए फाइनल रुप से चयनित होना चाहते हैं उन्हें निम्न सभी चयन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. 

1️⃣. प्रिलिमिनरी परीक्षा. 
2️⃣. मेन्स परीक्षा. 
3️⃣. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन. 
4️⃣. फाइनल मेरिट लिस्ट. 

BIHAR BSSC 4TH GRADUATE LEVEL BHARTI 2025 HOW TO APPLY.

सभी उम्मीदवार जो बिहार स्नातक स्तरीय भर्ती के लिए ओनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो निम्नलिखित स्टेप्स को फाॅलो कर सकते हैं.


1️⃣. सबसे पहले आप फार्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पोर्टल पर पहुंचे. 

2️⃣. उसके बाद आपको click here for registration वाले बटन पर क्लिक करना है. यदि आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आप log in कर के आगे बढ़ सकते हैं.

3️⃣. उसके बाद आपसे आपकी नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल जैसी जानकारी भरने के लिए पूछा जाएगा. इन सभी चीजों को भरकर आप रजिस्टर कर लें.

4️⃣. रजिस्टर करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाएगा, उससे आप log in कर लें.

5️⃣. Log In करने के बाद आप उस भर्ती का चुनाव करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं जैसे 4TH GRADUATE LEVEL RECRUITMENT 2025.

6️⃣. क्लिक करने के बाद आपके सामने फार्म खुलकर आ जाएगा, आप उन सभी जानकारी को भरकर फार्म को अच्छे से पूरा कर लें.

7️⃣. उसके बाद आपको फोटो और साइन अपलोड करने के लिए पूछा जाएगा, इस प्रक्रिया को भी पूरा करने के बाद आप आगे बढ़ें. 

8️⃣. अंत में आपसे फार्म फिस का भुगतान करने के लिए पूछा जाएगा,  तो आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी माध्यम से फार्म फिस का भुगतान करें और अपने अपने फार्म को फाइनल सबमिट कर दें.

9️⃣. फार्म सबमिट करने के बाद आप उस एप्लीकेशन ड्राफ्ट को अपने मोबाइल में डाउनलोड या सेव जरुर कर लें.

BIHAR BSSC 4TH GRADUATE LEVEL BHARTI 2025 FAQs.

1️⃣. इस बिहार स्नातक स्तरीय भर्ती का ओनलाइन आवेदन कब से शुरु किया गया है?
Ans:- बिहार स्नातक स्तरीय भर्ती का ओनलाइन आवेदन 25 अगस्त 2025 से शुरु किया गया है.

2️⃣. BSSC GRADUATE LEVEL BHARTI 2025 के लिए फार्म शुल्क क्या रखी गई है? 
Ans:- सभी उम्मीदवार जो इस बिहार स्नातक स्तरीय भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ₹100 का फार्म शुल्क भुगतान करना होगा.

3️⃣. इस बिहार स्नातक भर्ती में कुल कितनी सीटों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है?
Ans:- बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय भर्ती 2025 के लिए कुल 1541 सीटों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

4️⃣. इस बिहार स्नातक भर्ती में आवेदन करने की न्यूनतम आयु क्या निर्धारित की गई है? 
Ans:- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है और इसकी गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी.

5️⃣. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans:- इस बिहार स्नातक स्तरीय भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है.

6️⃣. उम्मीदवार इस बिहार स्नातक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans:- उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम शब्द :- 

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी चौथें स्नातक स्तरीय भर्ती 2025 के बारे में विस्तार में चर्चा किया. यदि इस भर्ती से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप नीचे कमेंट कर के जरुर पूछें. 

अगर आप आगे भी सरकारी भर्तियां, गैर सरकारी भर्तियां स्कालरशिप सरकारी योजनाऐं, कोर्सेज के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग/वेबसाइट के साथ जुड़े रहे. जय हिंद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳. 

Post a Comment

Previous Post Next Post