RRB NTPC GRADUATE LEVEL BHARTI 2025 | GET THE COMPLETE DETAILS, IMP DATES, AGE LIMIT, FORM FEE, ELIGIBILITY.

 RRB NTPC GRADUATE LEVEL BHARTI 2025 

सभी स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे चयन बोर्ड के तरफ से एक जबरदस्त वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, और साथ ही इसकी ओनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है. रेलवे की वैकेंसी हमेशा से ही भारतीय युवाओं के बीच चर्चा और लोकप्रियता का विषय रहता है. प्रत्येक रेलवे वैकेंसी के लिए लाखों अभ्यार्थी ओनलाइन आवेदन करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही चुनिंदा उम्मीदवारों का चयन हो पाता है.

तो चलिए इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मैं आपको इस रेलवे वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी प्रस्तुत करते हैं ताकि इसके लिए आवेदन करने में आपको कोई भी दिक्कत ना हो. इसके माध्यम से हम भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां, उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता, फार्म शुल्क इत्यादि सभी चीजों के बारे में चर्चा करेंगे. 

तो चलिए इस पोस्ट को शुरु करते हैं......


यह भी पढ़ें :- 

1️⃣. RPSC स्टैटिसटिकल आफिसर भर्ती 2025. जानिए भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी. 

2️⃣. BIHAR SSC स्नातक स्तरीय भर्ती 2025. पूरी जानकारी. 

3️⃣. मध्य प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती 2025. जानिए भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी.

4️⃣. पश्चिम बंगाल ग्रुप सी और डी भर्ती 2025. जानिए भर्ती की पूरी जानकारी.


RRB NTPC GRADUATE LEVEL BHARTI 2025. 

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी इस NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती के माध्यम से उम्मीदवारों को स्टेशन मास्टर, सीनियर टिकट कलेक्टर, ट्रैफिक एसिस्टेंट, गुड्स गार्ड मैनेजर जैसे प्रतिष्ठित पदों पर चयनित किया जाता है. इसके कारण भी यह वैकेंसी अभ्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है. यदि आप भी इसके शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं तो इस वैकेंसी के लिए जरुर आवेदन करें.

नोट:- सभी अभ्यार्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले इस भर्ती के नोटिफिकेशन को विस्तारपूर्वक एक बार अवश्य पढ़ लें ताकि इससे जुड़ी अतिरिक्त जानकारी आपको मिल सके.

RRB NTPC GRADUATE LEVEL RECRUITMENT 2025 IMP DATES.

यदि हम बात करें इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में तो वह कुछ इस प्रकार से है:-

1️⃣. ओनलाइन आवेदन शुरु होने की तिथि :- 21 अक्टूबर 2025. 
2️⃣. ओनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 20 नवंबर 2025. 
3️⃣. फार्म शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि :- 22 नवंबर 2025. 
4️⃣. फार्म करेक्शन की तिथि :- 23 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक.
5️⃣. परीक्षा की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा.
6️⃣. एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा.
7️⃣. रिजल्ट जारी होने की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा.

RRB NTPC GRADUATE LEVEL BHARTI 2025 FORM FEES.

सभी इच्छुक उम्मीदवार जो इस RRB NTPC GRADUATE LEVEL RECRUITMENT 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपनी कैटेगरी अनुसार कुछ इस प्रकार से फार्म शुल्क का भुगतान करना होगा.

1️⃣. GENERAL/OBC/EWS उम्मीदवार :- ₹500
2️⃣. SC/ST/ EBC उम्मीदवार :- ₹250.
3️⃣. सभी महिला उम्मीदवार :- ₹250.
4️⃣. फार्म शुल्क रिफंड :- GENERAL/OBC/EWS उम्मीदवार जो इस भर्ती के पहले चरण की परीक्षा में शामिल होते हैं उन्हें ₹400 की फार्म शुल्क रिफंड कर दी जाएगी, वहीं अन्य सभी उम्मीदवारों को ₹250 फार्म शुल्क रिफंड की जाएगी.

सभी उम्मीदवार अपने फार्म शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट या फिर IMPS के माध्यम से कर सकते हैं.

RRB NTPC GRADUATE LEVEL BHARTI 2025 AGE LIMIT.

इस रेलवे एनटीपीसी स्नातक स्तरीय भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा कुछ इस प्रकार से सुनिश्चित की गई है.

इस आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी.

1️⃣. न्यूनतम आयु :- 18 वर्ष. 
2️⃣. अधिकतम आयु :- 33 वर्ष. 

RRB इस स्नातक स्तरीय NTPC भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आयु सीमा में अपने नियमानुसार छूट देने का प्रावधान रखी है.


RRB NTPC GRADUATE LEVEL RECRUITMENT 2025 ELIGIBILITY. 

यदि हम बात करे भर्ती से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता के बारे में तो वो सभी उम्मीदवार जो इस रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी स्नातक स्तरीय NTPC भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वो भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री धारक होना आवश्यक है.

इस भर्ती से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार में जानकारी के लिए भर्ती के नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य पढ़ लें.


RRB NTPC GRADUATE LEVEL BHARTI 2025 TOTAL VACANCY. 

रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस एनटीपीसी स्नातक स्तरीय भर्ती के लिए कुल 5810 सीटों का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए आवंटित किया है.

विभिन्न रेलवे में कुल सीटों का आवंटन, पदों के अनुसार सीटों का आवंटन, विभिन्न कैटेगरी अनुसार सीटों का आवंटन, इन सभी चीजों के बारे में जानकारी के लिए आप भर्ती के नोटिफिकेशन को पढ़ें.

RRB NTPC GRADUATE LEVEL BHARTI 2025 MODE OF SELECTION. 

इस रेलवे स्नातक स्तरीय NTPC भर्ती में फाइनल रुप से चयनित होने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित भर्ती प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.

1️⃣. कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1 (CBT 1).
2️⃣. कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 (CBT 2).
3️⃣. स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट/कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट.
4️⃣. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन. 
5️⃣. मेडिकल परीक्षा. 

RRB NTPC GRADUATE LEVEL RECRUITMENT 2025 HOW TO APPLY. 

सभी इच्छुक उम्मीदवार जो इस RRB NTPC GRADUATE LEVEL BHARTI 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो निम्नलिखित स्टेप्स को फाॅलो कर सकते हैं.

1️⃣. आवेदन करने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें.


2️⃣. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा, यदि आप पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं तो आप log in कर लें.
3️⃣. उसके बाद आप सभी जानकारी को भर के जैसे कि रेलवे जोन, नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, आगे बढ़ें.
4️⃣. फिर आप अपना फोटो और साइन अपलोड करें, ध्यान रहे कि सभी दस्तावेज मांगे गए फॉर्मेट और साइज के अनुसार हो.
5️⃣. सभी चीजें अपलोड करने के बाद आप आपको फार्म फीस का भुगतान करने के लिए पूछा जाएगा.
6️⃣. भुगतान करने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा.
7️⃣. आप उस एप्लीकेशन ड्राफ्ट को अपने मोबाइल में डाउनलोड या सेव कर लें.

RRB NTPC GRADUATE LEVEL RECRUITMENT 2025 FAQs.

1️⃣. RRB NTPC GRADUATE LEVEL भर्ती 2025 के लिए ओनलाइन आवेदन कब से शुरु हो रहा है?
Ans:- इस आर आर बी एनटीपीसी स्नातक स्तरीय भर्ती 2025 के लिए ओनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2025 से शुरु हो रहा है.

2️⃣. RRB NTPC GRADUATE LEVEL BHARTI 2025 के लिए उम्र सीमा क्या निर्धारित किया गया है?
Ans:- इस RRB NTPC GRADUATE LEVEL BHARTI 2025 के आवेदन के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 33 वर्ष तक निर्धारित की गई है. 

3️⃣. इस रेलवे भर्ती के लिए फार्म शुल्क क्या रखा गया है?
Ans :- जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस रेलवे एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनमें से जेनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस उम्मीदवारों के लिए फार्म शुल्क 500 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए फार्म शुल्क 250 रुपये रखा गया है.

4️⃣. RRB NTPC GRADUATE LEVEL BHARTI 2025 में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि क्या रखा गया है?
Ans :- रेलवे एनटीपीसी स्नातक स्तरीय भर्ती 2025 के लिए ओनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर 2025 तक निर्धारित किया गया है.

5️⃣. आर आर बी एनटीपीसी स्नातक स्तरीय भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
Ans :- जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस NTPC GRADUATE LEVEL BHARTI 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो इस लिंक पर क्लिक कर के आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम शब्द:-

तो इस पोस्ट के माध्यम से हमने रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी एनटीपीसी स्नातक स्तरीय भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार में चर्चा किया और स्टेप्स अनुसार जाना कि आप किस प्रकार से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन फिर भी इस भर्ती से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप नीचे कमेंट कर के जरुर पूछें. 

अगर आप आगे भी सरकारी भर्ती, गैर सरकारी भर्ती, स्कालरशिप, कोर्सेज के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग/वेबसाइट के साथ जुड़े रहे. जय हिंद. ......🇮🇳🇮🇳🇮🇳.

Post a Comment

Previous Post Next Post