WBSSC GROUP C&D BHARTI 2025.
यदि आप केवल 8वीं और 10वीं पास हैं तो इससे बेहतरीन मौका शायद ही आपको मिले, क्योंकि पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) के तरफ से non-teaching पद पर ग्रुप सी और ग्रुप डी की जबरदस्त वैकेंसी जारी की गई है.
अगर आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहते हैं तो इस वैकेंसी से जुड़ी समस्त जानकारी आपको मिलने वाली है. इस पोस्ट के माध्यम से हम वैकेंसी की महत्वपूर्ण तिथियां, उम्र सीमा, फार्म शुल्क, आवेदन प्रक्रिया और शैक्षणिक योग्यता जैसी सभी चीजों पर चर्चा करेंगे.
तो चलिए कमाल सी पोस्ट को शुरु किया जाए.
यह भी पढ़ें :- WBSSC GROUP C&D BHARTI 2025.
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग द्वारा जारी यह वैकेंसी 10वीं और 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर जिससे कि वे पश्चिम बंगाल में नौकरी पा सकते हैं. इस भर्ती के लिए आयोग ने कुल 8477 सीटों का विज्ञापन जारी किया है, जिसमें कि उम्मीदवारों के सेलेक्शन की उम्मीद ज्यादा है.
इस भर्ती की ओनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर 2025 से शुरु हो रही है, और इसमें किसी भी तरह की फिजीकल परीक्षा नहीं होने वाली है.
नोट:- भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आप इसके नोटिफिकेशन (विज्ञापन) को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ लें.
WBSSC GROUP C&D BHARTI 2025 IMP DATES.
यदि हम बात करें इस भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में तो वह कुछ इस प्रकार से है.
1️⃣. ओनलाइन आवेदन शुरु होने की तिथि :- 3 नवंबर 2025.
2️⃣. ओनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 3 दिसंबर 2025.
3️⃣. फार्म फिस भुगतान करने की अंतिम तिथि :- 3 दिसंबर 2025.
4️⃣. परीक्षा की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा.
5️⃣. एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा.
6️⃣. रिजल्ट जारी होने की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा.
WBSSC GROUP C&D BHARTI 2025 APPLICATION FEE.
सभी इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपनी कैटेगरी अनुसार कुछ इस प्रकार से फार्म फिस का भुगतान करना होगा.
1️⃣. GEN/OBC/EWS उम्मीदवार :- ₹400
2️⃣. SC/ST/PH उम्मीदवार :- ₹150.
सभी उम्मीदवार अपने फार्म फिस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट या फिर IMPS के माध्यम से कर सकते हैं.
WBSSC GROUP C&D BHARTI 2025 AGE LIMIT.
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग के इस ग्रुप सी और डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ इस प्रकार से उम्र सीमा सुनिश्चित करनी होगी.
1️⃣. न्यूनतम आयु :- 18 वर्ष.
2️⃣. अधिकतम आयु :- 40 वर्ष.
उम्मीदवार ध्यान रखें कि WBSSC के नियमानुसार ग्रुप सी और डी पद पर भर्ती के लिए उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है.
WBSSC GROUP C&D BHARTI 2025 TOTAL VACANCY.
जैसा कि हमने ऊपर भी चर्चा किया कि पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग ने कुल 8477 सीटों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है, जिसका आवंटन कुछ इस तरह से किया गया है.
1️⃣. ग्रुप सी (क्लर्क) :- 2989
2️⃣. ग्रुप डी :- 5488.
उम्मीदवार इसके बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी विज्ञापन पढ़ सकते हैं.
WBSSC GROUP C&D BHARTI 2025 ELIGIBILITY.
यदि बात करें इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के बारे में तो वह कुछ इस प्रकार से है.
1️⃣. ग्रुप सी (क्लर्क) :- भारत में मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के योग्य हैं.
2️⃣. ग्रुप डी :- भारत में मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से 8वीं पास उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के योग्य हैं.
WBSSC GROUP C&D BHARTI 2025 MODE OF SELECTION.
इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती में चयनित होकर सेवा करना चाहते हैं उन्हें नीचे बताए गए सभी भर्ती प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा.
1️⃣. लिखित परीक्षा.
2️⃣. स्किल टेस्ट / इंटरव्यू.
3️⃣. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन.
4️⃣. मेडिकल परीक्षा.
5️⃣. फाइनल मेरिट लिस्ट.
ये सभी भर्ती प्रक्रिया पास करना अनिवार्य है, अन्यथा उम्मीदवार की इस भर्ती से participation समाप्त कर दिया जाएगा.
WBSSC GROUP C&D BHARTI 2025 HOW TO APPLY.
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग द्वारा जारी इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फाॅलो कर सकते हैं:-
1️⃣. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आप इस लिंक पर क्लिक कर के वेबसाइट पर जा सकते हैं.
2️⃣. इस पोर्टल पर सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको पासवर्ड और ईमेल / मोबाइल से इस पोर्टल पर log in करने की अनुमति मिल जाएगी.
3️⃣. आप अपना मोबाइल नंबर/ईमेल और पासवर्ड डालकर इस पोर्टल पर log in कर लें और उस वैकेंसी का चुनाव करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं जैसे ग्रुप सी और डी भर्ती.
4️⃣. आवेदन लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फार्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको अपनी जानकारी भरकर उसे पूरा कर लेना है.
5️⃣. फार्म पूरा भर लेने के बाद आपसे फोटो और साइन अपलोड करने के लिए पूछा जाएगा, आप इन सभी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक अपलोड कर के अगले स्टेप पर पहुंचे.
6️⃣. ऊपर बताए गए सभी चीजों को पूरा करने के बाद आपको फार्म शुल्क का भुगतान करने के लिए पूछा जाएगा, इसे पूरा करने के बाद आप अपने फार्म को फाइनल सबमिट कर सकते हैं.
7️⃣. फार्म को सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन ड्राफ्ट को मोबाइल / कंप्यूटर में सेव कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट ले लें.
WBSSC GROUP C&D BHARTI 2025 FAQs.
1️⃣. पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग द्वारा ग्रुप सी और डी भर्ती का ओनलाइन आवेदन कब से शुरु हो रहा है?
Ans:- WBSSC ग्रुप सी और डी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर 2025 से शुरु हो रहा है.
2️⃣. इस आयोग द्वारा कुल कितनी सीटों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है?
Ans:- पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग ने कुल 8477 सीटों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.
3️⃣. इस ग्रुप सी और डी भर्ती में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
Ans:- उम्मीदवार यदि 10वीं पास है तो वह ग्रुप सी और 8वीं पास है तो ग्रुप डी के लिए आवेदन कर सकता है.
4️⃣. WBSSC ग्रुप सी और डी भर्ती में आवेदन करने की उम्र सीमा क्या रखी गयी है?
Ans:- पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
5️⃣. पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग ग्रुप सी और डी भर्ती में हम आवेदन कैसे कर सकते है?
Ans:- अगर आप WBSSC GROUP C&D भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक कर के आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम शब्द :-
इस पोस्ट के माध्यम से हमने ़पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग द्वारा जारी ग्रुप सी और डी वैकेंसी के बारे में विस्तार में जाना और इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारी को आपके समकक्ष प्रस्तुत किया, यदि फिर भी इस वैकेंसी से जुड़ी कोई भी सवाल या सलाह आपके मन में हो तो आप नीचे कमेंट में जरुर बताएं.
अगर आप आगे भी सरकारी, गैर सरकारी भर्तियां, स्कालरशिप, सरकारी योजनाऐं, और कोर्सेज से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग/वेबसाइट के साथ जुड़े रहे. जय हिंद.... 🇮🇳🇮🇳🇮🇳.
Tags
Job
