दोस्तों आएदिन हमारे भारत और पूरे दुनिया भर में न जाने क्या क्या चीजें होती रहती है, जिसके बारे में जानकारी रखना हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. और यदि आप एक प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यार्थी हैं तो यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.
तो इसलिए हमने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रतिदिन 'current affairs show' के नाम से यह सेग्मेंट जारी किया है जिसमें हम प्रतिदिन महत्वपूर्ण current affairs को उजागर करेंगे ताकि हमारे पाठकों को देश दुनिया की तमाम जानकारी मिलती रहे.
तो चलिए शुरु करते हैं हमारे पहले current affairs show के अध्याय को.
करेंट अफेयर्स 24 सितंबर 2025
1️⃣. Ousmane Dembele को मिला 2025 मेन्स कटेगरी का बैलोन डी ओर अवार्ड.
2025 मेन्स कैटेगरी में बैलोन डी ओर अवार्ड Ousmane Dembele को दिया गया हैं और यह अवार्ड वर्ष 2024 25 के लिए दिया गया है. इसका आयोजन 22 सितंबर को पेरिस, फ्रांस में किया गया था.
बैलोन डी ओर अवार्ड की बात करें तो यह फुटबॉल में अलग अलग कैटेगरी के लिए दिया जाता है, लेकिन इसका मुख्य अवार्ड Best Footballer के लिए होता है.
महिला कैटेगरी में यह अवार्ड Altana Bonmati को दिया गया है, और यह अवार्ड उन्हें तीसरी बार दिया गया है. Bonmati यह अवार्ड वर्ष 2023, 2024 में भी जीत चुकी है.
Leonal Messi को सबसे अधिक 4 बार इस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
2️⃣. NBDA के नए चेयरमैन बने रजत शर्मा.
रजत शर्मा को फिर से NBDA (न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एवं डिजिटल एसोसिएशन) का चेयरमैन घोषित किया गया है.
रजत शर्मा भारत के एक प्रसिद्द पत्रकार हैं और INDIA TV channel के साथ जुड़े हुए हैं. रजत शर्मा को भारत सरकार के तरफ से 2015 में पदम भूषण से सम्मानित भी किया जा चुका है.
NBDA की स्थापना 3 जुलाई 2007 को हुई थी. और इसका मुख्य उद्देश्य भारत में न्यूज चैनल और टीवी ब्रॉडकास्ट को नियंत्रित करना.
रजत शर्मा के साथ MV Shreyams Kumar को NBDA का vice president नियुक्त किया गया है.
3️⃣. 19 प्रोजेक्टस को eGovernance Award से सम्मानित किया गया.
हर साल आयोजित की जाने वाली इस सम्मान समारोह की शुरुआत 2003 में की गयी थी. यह अवार्ड मुख्य रुप से eGovernance को बढ़ावा देने के लिए लाए गए नए मुहिम और प्रोजेक्टस को दिए जाते हैं.
इस वर्ष 22-23 सितंबर को आयोजित 28वें National Conference on eGovernance में दिया गया.
इसमें 10 गोल्ड अवार्ड, 6 सिल्वर अवार्ड और 3 जूरी अवार्ड को शामिल किया गया है.
4️⃣. Hurun India ने जारी किया वेल्थ रिपोर्ट 2025.
Hurun जो कि एक रिसर्च और मिडिया संस्थान है, इन्होने 2025 का वेल्थ रिपोर्ट जारी कर दिया है, जिससे यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि सबसे ज्यादा मिलिनेयर किस राज्य और किस शहर में है.
Hurun India ने यह रिपोर्ट Mercedes Benz के साथ मिलकर निकाला है.
इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक मिलिनेयर महाराष्ट्र राज्य में लगभग 1,78,600 वहीं दिल्ली में 79,800 और तमिलनाडु में यह आंकड़ा लगभग 72,600 के करीब है.
Hurun India की शुरुआत सन् 2012 में की गयी थी.
5️⃣. Inline Skating World Championship 2025 के फाइनल मेडल टैली में भारत को चौंथी स्थान.
चीन के Beidaihe में आयोजित हुए Inline skating world championship 2025 के फाइनल मेडल टैली में चौंथी स्थान प्राप्त की है.
इस वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत सन् 1937 में की गयी थी और इस वर्ष इसका 73वां सत्र आयोजित किया गया था.
भारत ने कुल 3 मेडल प्राप्त कर चौंथी स्थान सुनिश्चित की जिसमें 2 स्वर्ण पदक और 1 कांस्य पदक शामिल है.
वहीं बात करें पहले स्थान कि तो कोलंबिया ने कुल 23 पदक प्राप्त करके इस टैली में पहला स्थान सुनिश्चित किया.
6️⃣. Weightlifting से तालुक रखने वाले Bijay Kumar Satpathy का हुआ निधन.
ओडिसा से आने वाले Bijay Kumar Satpathy ने भारत को खेल जगत में काफी गौरवांवित किया है, इनका निधन 73 वर्ष कि उम्र में हो गया है.
1982 के कामनवेल्थ गेम में भारत को रजत पदक दिलाया वहीं 1981 और 83 के एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक दिलाया था.
वेटलिफ्टिंग में इस प्रदर्शन के लिए बिजय कुमार को सन् 1981 में भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
7️⃣. प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में लॉन्च किया हियो हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के श्री योमी में लांच किया हियो हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट जिसकी क्षमता लगभग 240 mW है.
यह इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट यारपेज नदी पर शुरु किया गया है जिसकी लागत तकरीबन 5000 करोड़ रुपये है.
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पीएम मोदी ने हियो हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट और Tato 1 भी शामिल है.
अंतिम शब्द
इस प्रकार हमने 24 सितंबर 2025 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के बारे में हमने चर्चा किया. ये सभी करेंट अफेयर्स सभी प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे कि बैंकिंग, रेलवे, SSC, लोक सेवा आयोग के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है.
तो अगर आप हर रोज ऐसे ही महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग/वेबसाइट के साथ जुड़े रहे. मिलते हैं कल नए करेट अफेयर्स के साथ........जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳
Tags
Current Affairs

