यदि आप एक प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवार है तो आपके लिए दिल्ली पुलिस के तरफ से एक सुनहरा अवसर निकल कर आया है जिससे कि आप दिल्ली पुलिस में भर्ती हो सकते हैं. दोस्तों मैं बात कर रहा हूं Delhi Police Recruitment 2025 के बारे में जिसका इंतजार लाखों अभ्यार्थियों को था.
दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 में कुल 7565 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, और इसकी पूरी भर्ती प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा संचालित की जाएगी.
इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम इस दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 से जुड़ी सारी जानकारी आपके साथ साझा करने वाले है. तो अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहें.
तो चलिए शुरु करते हैं दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 से जुड़ी इस पोस्ट को.
DELHI POLICE RECRUITMENT 2025
दिल्ली पुलिस भर्ती भारत के प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है जिसके लिए प्रतिवर्ष सैकड़ों उम्मीदवार आवेदन करते हैं लेकिन उनमें से केवल कुछ ही चुनिंदा उम्मीदवारों का चयन हो पाता है. इस वर्ष भी Delhi Police Recruitment 2025 के लिए केवल 7565 पदों का ही प्रस्ताव जारी किया गया है.
इस भर्ती के लिए आवेदन शुरु हो चुकी है तो अगर आप भी इसके लिए आवेदन करने के बारे सोच रहे हैं तो आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें.
DELHI POLICE RECRUITMENT 2025 IMP DATES
इस दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियां कुछ इस प्रकार से है.
1️⃣. आवेदन शुरु होने की तिथि :- 22 सितंबर 2025
2️⃣. आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 21 अक्टूबर 2025
3️⃣. फॉर्म फीस जमा करने की अंतिम तिथि :- 22 अक्टूबर 2025
4️⃣. फॉर्म में बदलाव की अंतिम तिथि :- 29-31 अक्टूबर 2025
5️⃣. परीक्षा की संभावित तिथि :- जनवरी 2026
6️⃣. एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि :- अपडेट किया जाएगा.
DELHI POLICE RECRUITMENT 2025 FORM FEE.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने का शुल्क कुछ इस तरह से है:-
1️⃣. General/EWS/OBC :- ₹100
2️⃣. SC/ST/PWD :- 00
अभ्यार्थी इस आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, या फिर मोबाइल वालेट से कर सकते हैं.
DELHI POLICE RECRUITMENT 2025 AGE LIMIT.
1️⃣. न्यूनतम आयु :- 18 वर्ष
2️⃣. अधिकतम आयु :- 25 वर्ष
नोट:- SC/ST और OBC उम्मीदवारों को भर्ती बोर्ड द्वारा स्थापित आयु में अतिरिक्त छूट का प्रावधान भी है.
DELHI POLICE RECRUITMENT 2025 ELIGIBILITY.
दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है. लेकिन इसके साथ आपके पास Light Motor Vehicle (LMV) Driving License होना आवश्यक है.
केवल वही उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं जो दोनों योग्यताओं को सुनिश्चित करते हैं. 12वीं पास और साथ ही LMV License धारक.
DELHI POLICE RECRUITMENT 2025 PET (MALE)
इस भर्ती की शारिरिक दक्षता परीक्षा (PET) के बारे में बात करें तो पुरुष कैटेगरी के लिए PET कुछ इस प्रकार से है.
1️⃣. 30 साल की उम्र तक :- (दौड़ :- 1600 मी.) (लंबी कूद :- 14 फीट) (ऊंची कूद :- 3.9 फीट)
2️⃣. 30-40 साल की उम्र तक :- (दौड़ :- 1600 मी.) (लंबी कूद :- 13 फीट) (ऊंची कूद :- 3.6 फीट)
3️⃣. 40 से अधिक उम्र :- (दौड़ :- 1600 मी.) (लंबी कूद :- 12 फीट) (ऊंची कूद :- 3.3 फीट)
DELHI POLICE RECRUITMENT 2025 PET (FEMALE)
महिला कैटेगरी में PET कुछ इस प्रकार से होगी.
1️⃣. 30 साल की उम्र तक :- (दौड़ :- 1600 मी.) (लंबी कूद :- 10 फीट) (ऊंची कूद :- 3 फीट)
2️⃣. 30-40 साल की उम्र तक :- (दौड़ :- 1600 मी.) (लंबी कूद :- 9 फीट) ( ऊंची कूद :- 2.9 फीट)
3️⃣. 40 से अधिक उम्र :- (दौड़ :- 1600 मी.) (लंबी कूद :- 8 फीट) (ऊंची कूद :- 2.6 फीट)
DELHI POLICE RECRUITMENT 2025 PST (MALE N FEMALE)
इस भर्ती में शामिल होने के लिए पुरुष कैटेगरी उम्मीदवारों को निम्नलिखित मापदंडों को पूरा करना होगा.
1️⃣. UR/OBC/EWS/SC :- (ऊंचाई :- 170 सेमी) (सीना :- 81-85 सेमी)
2️⃣. ST :- (ऊंचाई :- 165 सेमी) (सीना :- 76-80 सेमी)
वहीं महिला उम्मीदवारों को निम्न मापदंडों को सुनिश्चित करना होगा.
1️⃣. UR/OBC/EWS/SC :- (ऊंचाई :- 157 सेमी)
2️⃣. ST :- (ऊंचाई :- 155 सेमी)
DELHI POLICE RECRUITMENT 2025 MODE OF SELECTION.
यदि हम इस भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया की बात करें तो कुछ इस प्रकार से है.
1️⃣. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
2️⃣. शारिरिक दक्षता परीक्षा और मापदंड परीक्षा (PET AND PST)
3️⃣. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
4️⃣. मेडिकल परीक्षा.
इस सभी प्रक्रिया के आधार पर अंतिम रुप से उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा.
DELHI POLICE RECRUITMENT 2025 HOW TO APPLY.
अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इन स्टेप्स को फाॅलो करें:-
1️⃣. सबसे पहले SSC website पर रजिस्टर कर लें. और यदि आप रजिस्टर कर चूकें हैं तो log in कर लें.
2️⃣. आप 'Delhi Police Constable Recruitment 2025' पर क्लिक करें और सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भर कर आगे बढ़े.
3️⃣. उसके बाद अपना फोटो और साईन अपलोड करें.
4️⃣. सबमिट बटन पर क्लिक करें और अंत में अपना पेमेंट कर फाइनल सबमिट पर क्लिक करे.
5️⃣. आप सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन ड्राफ्ट को डाउनलोड कर मोबाइल में सेव कर लें.
DELHI POLICE RECRUITMENT 2025 अंतिम शब्द
तो इस पोस्ट के माध्यम से हमने Delhi Poice Recruitment 2025 के बारे में विस्तार में जाना. तो अगर आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फाॅलो कर सकते हैं.
तो अगर आप आगे भी ऐसे ही जानकारी भरें ब्लॉग पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग/वेबसाइट के साथ बने रहे. तब तक के लिए जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳..