RRB SECTION CONTROLLER RECRUITMENT 2025.
भारतीय रेलवे पूरी दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी नौकरी देने वाली माध्यम है. और रेलवे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की यह जरुर चाहत होती है कि वह भारतीय रेलवे में चयनित हो और रेलवे के लिए काम करे.
ऐसे में RRB (Railway Recruitment Board) के तरफ से बहुत ही सुनहरा अवसर रेलवे अभ्यार्थियों के लिए लाया गया है जहां RRB SECTION CONTROLLER के पद पर वैकेंसी निकाली गई है.
इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम इसी वैकेंसी के बारे में विस्तार में चर्चा करने वाले है और इससे जुड़े सारे बिन्दूओं पर बात करेंगे कि आखिर वैकेंसी की महत्वपूर्ण तिथियां क्या है, उम्र सीमा, फार्म फीस, शैक्षणिक योग्यता, इत्यादि.
तो चलिए शुरु करते हैं, RRB SECTION CONTROLLER वैकेंसी से जुड़े इस पोस्ट को...
RRB SECTION CONTROLLER RECRUITMENT 2025
RRB ने SECTION CONTROLLER के पद के लिए कुल 368 पदो का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसका ऑनलाइन आवेदन शुरु हो चुका है. आवेदन 15 सितंबर 2025 से लेकर 14 अक्टूबर 2025 तक होगा, तो अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक वाले सेक्शन से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने से पहले सभी इच्छुक उम्मीदवार एक बार RRB द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और यह सुनिश्चित कर लें कि आप सभी योग्यताओं को पूरा कर रहे हो.
RRB SECTION CONTROLLER RECRUITMENT 2025 IMP DATES.
आर आर बी द्वारा जारी इस वैकेंसी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियां कुछ इस प्रकार से है.
1️⃣. आवेदन शुरु होने की तिथि :- 15 सितंबर 2025
2️⃣. आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 14 अक्टूबर 2025
3️⃣. फार्म फीस जमा करने की अंतिम तिथि :- 16 अक्टूबर 2025
4️⃣. परीक्षा की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा.
5️⃣. एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा.
6️⃣. रिजल्ट जारी होने की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा.
RRB SECTION CONTROLLER RECRUITMENT 2025 FORM FEES.
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को निम्न प्रकार से फार्म फीस का भुगतान करना होगा.
1️⃣. GEN/OBC/EWS :- ₹500
2️⃣. SC/ST/EBC :- ₹250
3️⃣. सभी कैटेगरी के महिला उम्मीदवार :- ₹250
RRB SECTION CONTROLLER RECRUITMENT 2025 AGE LIMIT.
RRB SECTION CONTROLLER की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा कुछ इस तरह से निर्धारित की गई है.
1️⃣. न्यूनतम आयु :- 20 वर्ष
2️⃣. अधिकतम आयु :- 33 वर्ष.
नोट :- SC/ST और OBC उम्मीदवारों को RRB द्वारा संचालित नियमावली के अनुसार उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है.
RRB SECTION CONTROLLER RECRUITMENT ELIGIBILITY.
अगर आप भारत में मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से और किसी भी निकाय में स्नातक पास हैं तो आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ध्यान रहे कि केवल वही उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करें जिनके पास स्नातक की डिग्री आवेदन की अंतिम तिथि से पहले प्राप्त हो चुकी हो. स्नातक परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवार इसके लिए आवेदन नही कर सकते हैं.
RRB SECTION CONTROLLER RECRUITMENT TOTAL VACANCY.
आर आर बी ने सेक्शन कंट्रोलर के पद के लिए कुल 368 सीट का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसका आवंटन कैटेगरी के आधार पर कुछ इस प्रकार से है.
1️⃣. GENERAL :- 174 पद.
2️⃣. EWS :- 24 पद.
3️⃣. OBC :- 80 पद.
4️⃣. SC :- 56 पद.
5️⃣. ST :- 34 पद.
इन सभी कैटेगरी आधारित और विभिन्न रेलवे जोन में वैकेंसी की जानकारी के लिए आप आर आर बी द्वारा जारी नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य पढ़ ले.
RRB SECTION CONTROLLER RECRUITMENT MODE OF SELECTION.
अगर बात की जाए इस वैकेंसी में अंतिम रुप से चयनित होने की प्रक्रिया के बारे में तो इच्छुक उम्मीदवारों को निम्न स्टेप्स को पूरा करके अंतिम मेरिट लिस्ट में अपना नाम सुनिश्चित करवाना होगा.
1️⃣. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
2️⃣. CBAT (Computer Based Aptitude Test)
3️⃣. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन.
4️⃣. मेडिकल परीक्षा.
इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम रुप से सर्विस के लिए चुना जाएगा.
RRB SECTION CONTROLLER RECRUITMENT HOW TO APPLY.
सबसे पहले यदि आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इन सारे स्टेप्स को पूरा करना होगा.
1️⃣. आवेदन करने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें.
2️⃣. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा, यदि आप पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं तो आप log in कर लें.
3️⃣. उसके बाद आप सभी जानकारी को भर के जैसे कि रेलवे जोन, नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, आगे बढ़ें.
4️⃣. फिर आप अपना फोटो और साइन अपलोड करें, ध्यान रहे कि सभी दस्तावेज मांगे गए फॉर्मेट और साइज के अनुसार हो.
5️⃣. सभी चीजें अपलोड करने के बाद आप आपको फार्म फीस का भुगतान करने के लिए पूछा जाएगा.
6️⃣. भुगतान करने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा.
7️⃣. आप उस एप्लीकेशन ड्राफ्ट को अपने मोबाइल में डाउनलोड या सेव कर लें.
RRB SECTION CONTROLLER RECRUITMENT 2025 FAQs.
1️⃣. RRB द्वारा जारी सेक्शन कंट्रोलर में कितने सीटों पर वैकेंसी निकाली गई है?
Ans:- RRB SECTION CONTROLLER में आर आर बी ने कुल 368 सीटों का नोटिफिकेशन जारी किया है.
2️⃣. इस आर आर बी की वैकेंसी में आवेदन की अवधि क्या है?
Ans:- इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए 15 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
3️⃣. RRB SECTION CONTROLLER RECRUITMENT में फार्म शुल्क क्या है?
Ans :- आर आर बी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती में आवेदन शुल्क GEN/OBC/EWS के लिए 500रु है और वही SC/ST और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250₹ है.
4️⃣. आर आर बी की इस वैकेंसी में उम्र सीमा क्या है?
Ans :- इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए.
5️⃣. उम्मीदवार इस सेक्शन कंट्रोलर भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
Ans:- जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो इस लिंक पर क्लिक कर के आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम शब्द :-
तो इस पोस्ट के माध्यम से हमने RRB द्वारा निकाली गई सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 के बारे में विस्तार में बात की. हमने भर्ती से जुड़ी सारी पहलूओं को विस्तार में समझा, यदि फिर भी इससे जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें.
और अगर आगे आने वाले समय में भी ऐसे ही जानकारी भरे ब्लॉग पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग/वेबसाइट के साथ बने रहें. तो फिर मिलते हैं नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए जय हिन्द........🇮🇳🇮🇳🇮🇳
