SSC CPO RECRUITMENT 2025 | FORM FEES, IMP DATES, AGE LIMIT, EXAM PATTERN.

SSC CPO RECRUITMENT 2025.

एस एस सी सी पी ओ जो कि भारत की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है SSC की तरफ से इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. तो यदि आप भी इस वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है कि आप सेंट्रल पुलिस बल में शामिल हो सकते हैं.

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपके समक्ष इस SSC CPO RECRUITMENT 2025 से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने वाले हैं. जैसे कि इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन लिंक, उम्र सीमा, फार्म फीस, और शैक्षणिक योग्यता, इत्यादि.

तो चलिए शुरु करते हैं, SSC CPO RECRUITMENT 2025 से जुड़ी इस पोस्ट को.

SSC CPO RECRUITMENT 2025 

प्रतिवर्ष SSC सेंट्रल पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति के लिए SSC CPO नाम से वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी करती है. उम्मीदवार अंतिम रुप से चयनित होकर विभिन्न अर्धसैनिक बलों में sub inspector के पद पर कार्य करते हैं. इस वर्ष भी SSC ने इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर से शुरु भी हो चूका है.

इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले एक बार SSC CPO RECRUITMENT 2025 के नोटिफिकेशन को अच्छे से जरुर पढ़ लें.

SSC CPO RECRUITMENT 2025 IMP DATES.

एसएससी सीपीओ की इस भर्ती से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण तिथियां कुछ इस प्रकार से है.

1️⃣. आवेदन शुरु होने की तिथि :- 26 सितंबर 2025. 
2️⃣. आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 16 अक्टूबर 2025. 
3️⃣. फार्म फीस जमा करने की अंतिम तिथि :- 17 अक्टूबर 2025. 
4️⃣. फार्म करेक्शन की तिथि :- 24-26 अक्टूबर 2025. 
5️⃣. परीक्षा की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा. 
6️⃣. एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा. 
7️⃣. रिजल्ट जारी होने की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा.

SSC CPO RECRUITMENT 2025 FORM FEES.

SSC CPO RECRUITMENT 2025 की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इस प्रकार से फार्म फीस का भुगतान करना होगा.

1️⃣. GEN/OBC/EWS :- ₹100
2️⃣. SC/ST/ और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवार :- ₹00
3️⃣. PH उम्मीदवार :- ₹00

इच्छुक उम्मीदवार फार्म फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, या फिर मोबाइल वालेट के माध्यम से कर सकते हैं.

SSC CPO RECRUITMENT 2025 AGE LIMIT. 

उम्मीदवारों को इस भर्ती में आवेदन करने से पहले निम्न उम्र सीमा को सुनिश्चित करना होगा.

1️⃣. न्यूनतम आयु :- 20 वर्ष. 
2️⃣. अधिकतम आयु :- 25 वर्ष. 

एसएससी की अपनी नियमावली के अनुसार OBC और SC/ST उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है. 

SSC CPO RECRUITMENT 2025 TOTAL VACANCY. 

SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन में सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 में कुल 3073 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. यदि बात करें महिला और पुरुष पद की तो यह क्रमशः 2793 और 280 है. 

यदि आप इन पदों के कैटेगरी आधारित या फिर अर्धसैनिक बल आधारित आवंटन की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस भर्ती की नोटिफिकेशन को एक बार जरुर पढ़े.

SSC CPO RECRUITMENT 2025 ELIGIBILITY. 

इच्छुक उम्मीदवारों को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना आवश्यक है.
यदि बात करें उन उम्मीदवारों की जो सब इंस्पेक्टर (एक्जेक्युटिव) पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उनके पास physical endurance test या फिर physical standard test के समय LMV (Light Motor Vehicle) लाईसेंस धारण करना आवश्यक है. 

SSC CPO RECRUITMENT 2025 PET AND PST.

इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को निम्नलिखित शारिरिक दक्षता परीक्षा और शारिरिक मापदंड परीक्षा से गुजरना होगा.

पुरुष उम्मीदवार :- 

1️⃣. GEN/OBC/SC :- (ऊंचाई :- 170 सेमी) (सीना :- 80-85 सेमी) (दौड़ :- 100 मी) (समय :- 16 सेकेंड) (लंबी कूद :- 3.65 मी) (ऊंची कूद :- 1.2 मी) (शॉर्ट पुट :- 4.5 मी)

2️⃣. ST :- (ऊंचाई :- 162.5 सेमी) (सीना :- 77-82 सेमी) (दौड़ :- 100 मी) (समय :- 16 सेकेंड) (लंबी कूद :- 3.65 मी) (ऊंची कूद :- 1.2 मी) (शॉर्ट पुट :- 4.5 मी)

महिला उम्मीदवार :- 

1️⃣. GEN/OBC/SC :- (ऊंचाई :- 157 सेमी) (दौड़ :- 100 मी) (समय :- 18 सेकेंड) (लंबी कूद :- 2.7 मी) (ऊंची कूद :- 0.9 मी).

SSC CPO RECRUITMENT 2025 MODE OF SELECTION. 

SSC CPO RECRUITMENT 2025 की इस भर्ती में अंतिम रुप से चयनित होने के लिए किसी भी उम्मीदवार को निम्न सभी नियुक्ति प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. 

1️⃣. CPO स्तर 1 की परीक्षा.
2️⃣. शारिरिक दक्षता परीक्षा और शारिरिक मापदंड परीक्षा (PET AND PST)
3️⃣. CPO स्तर 2 की परीक्षा.
4️⃣. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन. 
5️⃣. मेडिकल परीक्षा. 
6️⃣. फाइनल मेरिट लिस्ट.

इन सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद मेधावी छात्रों को अंतिम रुप से सर्विस के लिए चुना जाएगा. 

SSC CPO RECRUITMENT 2025 HOW TO APPLY.

सीपीओ की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फाॅलो करें. 

1️⃣. सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर के जाएं.


2️⃣.  उसके बाद यदि आपने इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर नहीं किया है तो Register वाले बटन पर क्लिक कर के रजिस्टर कर लें. यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो log in वाले बटन पर क्लिक कर के log in कर लें.

3️⃣. उसके बाद एसएससी सीपीओ भर्ती को सेलेक्ट कर लें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.

4️⃣. अपनी सभी जानकारी को दस्तावेज के अनुसार भर कर फार्म को पूरी तरह से भर लें.

5️⃣. फिर अपना फोटो और साईन अपलोड कर के पेमेंट वाले बटन पर क्लिक करें.

6️⃣. पेमेंट करने के बाद आपका फार्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा.

7️⃣. अपने एप्लीकेशन ड्राफ्ट को मोबाइल में सेव या डाउनलोड कर के रख लें.

SSC CPO RECRUITMENT 2025 FAQs.

1️⃣. SSC CPO RECRUITMENT 2025 की फार्म शुल्क क्या है?
Ans :- जो भी GEN/OBC/EWS उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 100 रु की फार्म शुल्क जमा करनी होगी वहीं SC/ST और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क नहीं है.

2️⃣. SSC CPO 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans:- उम्मीदवार इस सीपीओ की भर्ती में 16 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

3️⃣. इस भर्ती में उम्र सीमा क्या है?
Ans :- SSC CPO RECRUITMENT 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए.

4️⃣. उम्मीदवार एसएससी सीपीओ भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? 
Ans :- जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो इस लिंक पर क्लिक कर के आवेदन कर सकते हैं. 


अंतिम शब्द.

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 के बारे में विस्तार से चर्चा किया,  जिसमें हमने इस भर्ती से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलूओं पर प्रकार डाला. यदि फिर भी इस भर्ती से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें.

यदि आप आगे भी ऐसे ही जानकारी भरे ब्लॉग पोस्ट पढ़ना चाहते हैं जिसमें नवीनतम सरकारी भर्ती, सरकारी योजनाऐ, स्कालरशिप, उतर कुंजी, इत्यादि की जानकारी हो तो आप हमारे ब्लॉग/वेबसाइट के साथ बने रहे. मिलते हैं फिर नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए जय हिन्द........🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Post a Comment

Previous Post Next Post