MPESB POLICE ASI AND SUBEDAR BHARTI 2025 | COMPLETE DETAILS, AGE LIMIT, IMP DATES, FEE,

 MPESB ASI AND SUBEDAR BHARTI 2025 

अगर आप स्नातक पास हैं तो एसिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार पद के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा एक शानदार वैकेंसी जारी की गई है। सूबेदार की भर्ती भारतीय समाज में एक प्रतिष्ठित पद मानी जाती है.  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर साबित होने वाला है.

तो चलिए हर बार की तरह मैं आपको इस वैकेंसी की पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दूंगा जिससे कि इसके लिए आवेदन करने का आपको पूरी समझ मिल पाए. इसके माध्यम से मैं आपको मध्य प्रदेश सूबेदार भर्ती 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां, उम्र सीमा, फार्म फिस, शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दूंगा.

सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती 2025 से जुड़ी इस पोस्ट को चलिए शुरु किया जाए.

यह भी पढ़ें :- 






MPESB ASI AND SUBEDAR BHARTI 2025. 


प्रतिवर्ष लाखों उम्मीदवार विभिन्न राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी सब-इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करते हैं और देश सेवा में अपना योगदान देते हैं. ठीक उसी प्रकार यह वैकेंसी भी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी की गई है. चयन मंडल ने कुल 500 सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और इसकी ओनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरु हो रही है. 

यदि आप भी इस भर्ती की शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं तो इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना ना भूलें.

उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने से पहले एक बार इस भर्ती की नोटिफिकेशन को एक बार जरुर पढ़े ताकि इससे जुड़ी अतिरिक्त जानकारी मिल सकें.

MPESB ASI AND SUBEDAR BHARTI 2025 IMP DATES. 

जैसा कि मैंने आपको बताया कि इस वैकेंसी के लिए ओनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2025 से शुरु हो रही है लेकिन इससे जुड़ी अन्य तिथियां कुछ इस प्रकार से है:- 

1️⃣. आवेदन शुरु होने की तिथि :- 27 अक्टूबर 2025. 
2️⃣. ओनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 10 नवंबर 2025. 
3️⃣. फार्म फिस भुगतान करने की अंतिम तिथि :- 10 नवंबर 2025. 
4️⃣. फार्म करेक्शन की तिथि :- 15 नवंबर 2025. 
5️⃣. परीक्षा की तिथि :- 9 जनवरी 2026. 
6️⃣. एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि :- जल्द सूचित किया जाएगा.

MPESB ASI AND SUBEDAR BHARTI 2025 APPLICATION FEE. 

सभी इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपने कैटेगरी अनुसार कुछ इस प्रकार से फार्म फिस का भुगतान करना होगा.

1️⃣. UR उम्मीदवार :- ₹500
2️⃣. SC/ST/OBC/EWS उम्मीदवार :- ₹250.

डिपार्टमेंटल उम्मीदवार के लिए फार्म फिस. 

1️⃣ UR उम्मीदवार :- ₹ 200
2️⃣. SC/ST/OBC/EWS उम्मीदवार :- ₹100.

सभी उम्मीदवार अपने फार्म फिस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट या फिर IMPS के माध्यम से कर सकते हैं.

MPESB ASI AND SUBEDAR BHARTI 2025 AGE LIMIT.

यदि बात की जाय इस भर्ती से जुड़ी उम्र सीमा के बारे में तो उम्मीदवारों को कुछ इस प्रकार से उम्र सीमा सुनिश्चित करनी होगी.

नीचे बताए गए आयु की गणना 10 नवंबर 2025 से की जाएगी.

1️⃣. न्यूनतम आयु :- 18 वर्ष 
2️⃣. अधिकतम आयु :- 33 वर्ष. 

ध्यान रहे कि MPESB अपने नियमानुसार ASI और सूबेदार भर्ती के लिए उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट देती है, इसके लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़ें.

MPESB POLICE ASI AND SUBEDAR BHARTI 2025 TOTAL VACANCY. 

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी पुलिस सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती के लिए कुल 500 सीटों का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसका आवंटन कुछ इस प्रकार से किया गया है.

1️⃣. सूबेदार पद :- 28
2️⃣. पुलिस सब-इंस्पेक्टर :- 472.

चूंकि उम्मीदवारों को सब-इंस्पेक्टर पद पर भर्ती किया जाएगा इसलिए मासिक सैलरी भी अच्छी खासी होने वाली है. इनकी अनुमानित वेतन 36,200-1,14,800 तक होने वाली है.

MPESB POLICE ASI AND SUBEDAR BHARTI 2025 ELIGIBILITY. 

अब हम बात करेंगे इस वैकेंसी की सबसे महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में कि आखिर इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की क्या शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए? 

1️⃣. पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार पद :- उम्मीदवार यदि भारत में मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से और किसी भी विषय से स्नातक पास हो तो वह इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकता है.

MPESB POLICE ASI AND SUBEDAR BHARTI 2025 MODE OF SELECTION. 

कोई भी इच्छुक उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी इस पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती के लिए आवेदन करते हैं उन्हें फाइनल रुप से चयनित होने के लिए निम्नलिखित चयन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. 

1️⃣. लिखित प्रिलिमिनरी परीक्षा. 
2️⃣. लिखित मेन्स परीक्षा. 
3️⃣. शारिरिक दक्षता परीक्षा और शारिरिक मापदंड परीक्षा (PET AND PST).
4️⃣. पर्सनल इंटरव्यू. 
5️⃣. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन. 
6️⃣. मेडिकल परीक्षा .
7️⃣. फाइनल मेरिट लिस्ट. 

MPESB POLICE ASI AND SUBEDAR BHARTI 2025 HOW TO APPLY.

अगर आप इस भर्ती से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं और इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फाॅलो कर सकते हैं.

1️⃣. ओनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.  वह आप इस लिंक पर क्लिक कर के जा सकते हैं.

2️⃣. इस पोर्टल पर आप सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें और अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाएं. उसके बाद आप log in बटन पर क्लिक करके इस पोर्टल पर log in करें.

3️⃣. Log In करने के बाद आप उसे भर्ती का चुनाव करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं जैसे मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल पुलिस सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती 2025.

4️⃣. आप अपने सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरकर इस आवेदन फार्म को पूरा करें, जानकारी भरने के बाद इसे एक बार ध्यान पूर्वक जरूर चेक करें.

5️⃣. फार्म को पूरा भरने के बाद आपसे फोटो और साइन अपलोड करने के लिए पूछा जाएगा आप इस स्टेप को पूरा करके आगे बढ़ें.

6️⃣. सभी चीज पूरा कर लेने के बाद और अपलोड करने के बाद अंत में आपसे फॉर्म फीस का भुगतान करने के लिए पूछा जाएगा. आप फीस का भुगतान करने के बाद अपने फार्म को फाइनल सबमिट कर सकते हैं.

7️⃣. आप उस एप्लीकेशन ड्राफ्ट को अपने मोबाइल/कंप्यूटर में जरुर सेव कर लें या फिर उसका प्रिंट आउट ले लें.

MPESB ASI AND SUBEDAR BHARTI 2025 FAQs.

1️⃣. मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती की ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू हो रही है?
Ans:- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भारती 2025 की ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर से शुरू हो रही है.

2️⃣. इस पुलिस सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या मांगी गई है?
Ans:- कोई भी इच्छुक उम्मीदवार जो भारत में मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक पास है वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है.

3️⃣. MPESB सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती 2025 की उम्र सीमा क्या है?
Ans:- अगर आप मध्य प्रदेश सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 33 वर्ष होनी चाहिए.

4️⃣. इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans:- मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भरती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 है.

5️⃣. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती में आवेदन कैसे करें?
Ans:- आप MPESB पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती 2025 में इस लिंक पर क्लिक कर के आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम शब्द :- 

तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती 2025 के बारे में विस्तार में चर्चा की, यदि फिर भी इस भर्ती से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे.

ऐसे नवीनतम सरकारी और गैर सरकारी भर्तियां, सरकारी योजनाएं, स्कॉलरशिप और नवीनतम कोर्सेज के बारे में जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे. जय हिंद...... 🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Post a Comment

Previous Post Next Post